रुद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद जगत सिंह जंगली ने जनपद रुद्रप्रयाग सहित देश भर के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2024 में अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के जनपद आईकॉन जगत सिंह जंगली ने कहा कि यह ’चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ है। आगामी लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन में अपने-अपने बूतों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। जिस प्रकार एक मजबूत पर्यावरण के लिए पौधारोपण एवं उनका संरक्षण जरूरी है उसी प्रकार एक मजबूत लोकतंत्र के लिए हर एक मतदाता द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है। उन्होंने जनपद रुद्रप्रयाग के सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने एवं अपने आसपास के सभी मतदाताओं को भी अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने की अपील की।
’ग्राम सभाओं में दिलायी मतदान की शपथ’
चुनाव का पर्व, देश का गर्व थीम पर स्वीप रुद्रप्रयाग की टीम, आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्भीक, स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मताधिकार का उपयोग करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ ली। वहीं अपने सेवित क्षेत्रों में जाकर गांव व कस्बों के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए मतदान की महत्ता पर चर्चा की। उधर स्वीप के तहत जनपद मुख्यालय, तहसील सहित विभिन्न स्थानों पर ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।